Wednesday, 5 February, 2025
Plasfy-GraphicsDesigner

कांकेर चरामा मेल को लेकर विशेष बैठक जाने आखिर क्या हुई चर्चा

 

 थाना चारामा पुलिस द्वारा गणतंत्रता दिवस समारोह एवं मेला मड़ई के अवसर कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु शांती समिती की बैठक ।
 यातायात व्यवस्था एवं वाहन पार्किग के संबंध में किया गया विशेष चर्चा
 मेला स्थल पर पानी बिजली एवं चिकित्सा की भी होगी व्यवस्था ।
—-0000—-
श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक व वरिष्ट पुलिस अधीक्षक कांकेर आई. के. ऐलिसेला (भा.पु.से.) के निर्देषन में, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेष कुमार सिन्हा (रा.पु.से.)के मार्गदर्षन में श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कांकेर मोहसीन खान (रा.पु.से.)े के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी निरीक्षक दिलेष्वर चन्द्रवंषी के नेतृत्व दिनांक 20.01.25 को थाना चारामा में दिनांक 26.01.2025 को गणतंत्रता दिवस एवं वाड्र्ढिक मेला मड़ई के अवसर पर कानून व्यवस्था सुरक्षा एवं षांति बनाये रखने हेतु थाना परिसर चारामा मे षांति समिती का बैठक का आयोजन किया गया
षांित समिती की बैठक में दिनांक 26.01.25 को चारामा के वाड्र्ढिक मेला के आयोजन के संबंध में कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था एवं मेला मड़ई को सुचारू एवं व्यवस्थित रूप से संपन्न कराये जाने हेतु पर चर्चा करते हुए निम्न बिन्दुओं पर निर्णय लिया गया:-
01. देवी देवता के स्थल पर किसी को दुकान लगाने की अनुमति नही होगी ।
02. मेला स्थल पर किसी भी प्रकार के छोटी या बडी वाहनों को प्रवेष पर प्रतिबंधित किया गया ।
03. सदर बाजार के दुकानदारो से अपील किया गया कि अपने दुकानों में लगे सीसीटीव्ही कैमरा को चालू हालत में रखे।
04. यातायात व्यवस्था पर विषेड्ढ ध्यान देते हुए मेला मड़ई में आने वाले वाहनों की पर्किग के लिये स्थल का निर्धारण करते हुए वाहन पर्किग हेतु डी.जे बाजार मेनरोड के पीछे खाली स्थान को सुनिष्चित किया गया है ।
05. मेला में झूला का संचालन रात्रि 10.00 बजे तक करने पर सहमति बनायी गयी है ।
06. मेला स्थल में अस्थायी पुलिस सहायता केन्द्र का स्थापना किया जायेगा ।
07. मेला स्थल पर स्वास्थय कैम्प लगाया जायेगा।
08. आदर्ष आचार संहिता का कड़ाई से पालन करने एवं आम जनता से अपील है कि मेेला मडई में किसी प्रकार का नषा का सेवन न करे।
बैठक में श्रीमान अति0पुलिस अधीक्षक महोदय दिनेष कुमार सिन्हा (रा0पु0से) निरीक्षक दिलेष्वर चन्द्रवंषी ,श्रीमान अनुविभागीयअधि0(रा0)चारामा , श्रीमान तहसीलदार महोदय चारामा,खण्ड चिकित्सा अधिकारी सीएचसी चारामा , अध्यक्ष व्यापारी संघ चारामा , अध्यक्ष सराफा व्यापारी संघ चारामा , छ0ग0 कार्यकारी सदस्य , सर्व समाज के प्रमुख , षितला मंदिर समिती के पुजारी गायता ,एवं नगर के वार्डो के वार्ड जन प्रतिनिधी एवं नगर के प्रमुख नागरिक उपस्थित रहे।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
contact for advertisment

About Sunil Thakur

News40: यह सिर्फ एक न्यूज़ पोर्टल नहीं, बल्कि आपके लिए हर क्षेत्र की जानकारी और सटीक खबरों का भरोसेमंद स्रोत है। राजनीति, शिक्षा, त्योहार, घटनाएं, हर अपडेट यहाँ। संपर्क करें: सुनील ठाकुर, मुख्य संपादक एवं एडिटर - मो. 888991414।

Check Also

कांकेर ग्रामीणों को कृषि आधारित कृषक प्रशिक्षण दिए जवानों ने

Follow Us *ग्रामीण युवकों को कृषि आधारित कृषक प्रशिक्षण* 33वी वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल केंवटी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *