*ग्रामीण युवकों को कृषि आधारित कृषक प्रशिक्षण*
33वी वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल केंवटी जिला कांकेर के द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत अंतागढ़ विकासखण्ड के 30 ग्रामीण युवकों एवं कृषकों के लिए कृषि विज्ञान केन्द्र कांकेर में पांच दिवसीय कृषक प्रशिक्षण प्रारम्भ किया गया है। प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि सशस्त्र सीमा बल के कमाडेंट श्री महेन्द्र ठाकुर ने अपने उद्बोधन में तकनीकी ज्ञान प्राप्त कर युवकों को व्यवसायिक खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया साथ ही साथ विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ लेते हुए खेती के साथ-साथ मुर्गीपालन, बकरी पालन, सूकरपालन, मछली पालन, सब्जियों की खेती आदि करने हेतु प्रोत्साहित किया। उद्घाटन के अवसर पर सशस्त्र सीमा बल के डिप्टी कमाडेंट डॉ पंकज तेवतिया एवं उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र कोमरा, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें डॉ सत्यम मिश्रा, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ बीरबल साहू उपस्थित थे जिन्होने अपने-अपने विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रशिक्षाणार्थियों को प्रदान किया। इस पांच दिवसीय कृषि प्रशिक्षण में प्रशिक्षणार्थियों को कृषि के साथ-साथ अन्य व्यवसायों की तकनीकी जानकारियों विभिन्न विषय विशेषज्ञों के द्वारा प्रदाय किया जायेगा। साथ ही साथ बैंक अधिकारियों के द्वारा लोन इत्यादि प्रक्रियाओं की जानकारी प्रदान की जावेगी। उद्घाटन अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकगण, अंतागढ़ विकासखण्ड के ग्राम बरबेड़ा, तुमापाल, कुसुरुण्डा के कृषक एवं ग्रामीण युवक उपस्थित हुए।
