मामला धमतरी नगर निगम क्षेत्र वार्ड क्रमांक 27 पोस्ट ऑफिस वार्ड में रहने वाली मनीषा पटेल ने व्यवसाय करते-करते जन सेवा करने की भी ठान ही ली जिसके चलते कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने बेटी की जन सेवा की चाह व लगन को देखते हुए पार्टी से अखिकार टिकट दे ही दिया अब शायद धमतरी की बेटी मनीषा को लोगो के आशीर्वाद और साथ की जरूरत है बेटी मनीषा ने मिडिया से चर्चा करते हुए कहा की मै चुनाव नेता बनाने के लिए नही लड़ रही हू ब्लकि मै लोगो के परेशानी को दुर कर सकु इसलिए चुनाव लड़ रही हु मैंने चुनाव जनता को साथ लेकर चलने के विचार से लड़ा है मेरा हर दम एक सोच रहा है की लोगो के सुख दुख की साथी बन सकु आप भाई बहन मताओ की सोच को शिखर तक ले जा सकु आप सब का हित ही मेरा अधिकार रहेगा
