नगर निकाय चुनाव के अध्यक्ष भाजपा प्रत्याशी अरुण कौशिक ने प्रथम फार्म आज कलेक्ट्रेड में अपने सभी साथीयों के साथ जमा किया कल द्वितीय फार्म जमा किया जाएगा ।
इस अवसर पर श्री सरस मेहरा, दिनेश रजक ,दीपक खटवानी, मनीष जैन मनोज ध्रुव ,चित्रलेखा जैन ,विकास कुमार अंजोरे ,मीरा सलाम ,मंजू सारथी, उमाशंकर जैन, अंशु शुक्ला नारायण चंदेल, चित्रलेखा जैन, आदि लोग उपस्थित थे।
अरुण कौशिक ने उपस्थित सभी जनों के प्रति आभार व्यक्त किया।
कल सुबह 11 बजे से कमल सदन से कलेक्ट्रेड के लिए नामांकन रैली निकाली जाएगी
