*राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर दिलाई गई शपथ*
उत्तर बस्तर कांकेर, प्रतिवर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी क्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने आज गणतंत्र दिवस समारोह के अंतिम पूर्वाभ्यास के दौरान उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों व विद्यार्थियों को मतदान में अनिवार्य रूप से सम्मिलित होने की शपथ दिलाई। इस दौरान उन्होंने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखने, स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखने तथा निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा से उपर उठकर किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग अनिवार्य रूप से करने की शपथ सभी उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों, शिक्षकों, विद्यार्थियों व अन्य मतदाताओं को दिलाई। इस अवसर पर एसएसपी श्री इंदिरा कल्याण एलेसेला, अपर कलेक्टर श्री एस. अहिरवार, जिला पंचायत के सीईओ श्री हरेश मण्डावी, एसडीएम कांकेर श्री अरूण वर्मा सहित अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे। इसी तरह जिला कार्यालय परिसर में भी सुबह 11.00 बजे अपर कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार कुर्रे के द्वारा विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों को मताधिकार का अनिवार्यतः प्रयोग करने की शपथ दिलाई गई।
Check Also
कांकेर ग्रामीणों को कृषि आधारित कृषक प्रशिक्षण दिए जवानों ने
Follow Us *ग्रामीण युवकों को कृषि आधारित कृषक प्रशिक्षण* 33वी वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल केंवटी …