Plasfy-GraphicsDesigner

कांकेर शव के साथ भारी मात्रा में नक्सली सामग्री जप्त

🔶 उत्तर बस्तर डिवीजन एरिया मुठभेड़ में मारे गयें माओवादी की पहचान उत्तर बस्तर डिवीजन मिलिट्री कंपनी नम्बर 05 सदस्य जतिन मंडावी के रुप की गयी है।

🔶 मृत माओवादी पर 08 लाख का ईनाम घोषित है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

🔶सर्चिंग में SLR राइफल सहित अन्य नक्सल सामग्री बरामद हुआ l

🔶आस-पास क्षेत्र में Re-enforcement teams द्वारा गश्त सर्चिंग अभियान जारी है ।

⚫ दिनांक 02.02.2025 को लगभग 12ः30 बजे जिला कांकेर-नारायणपुर सीमावर्ती थाना कोयलीबेड़ा की पानीडोबीर जंगल क्षेत्रांतर्गत डीआरजी एवं बीएसएफ की संयुक्त पार्टी प्रतिबंधित माओवादी संगठन अंतर्गत उत्तर बस्तर-माड़ डिवीजन के सशस्त्र माओवादियों की उपस्थिति की सूचना पर माओवादी विरोधी अभियान के लिए निकली थी।

⚫ अभियान के दौरान दिनांक 02.02.2025 के दोपहर 12:30 बजे लगभग से संयुक्त टीम एवं माओवादियों के मध्य कई बार मुठभेड़ हुआ।

⚫ पुलिस अधीक्षक कांकेर श्री इंदिरा कल्याण एलेसेला द्वारा बताया गया कि घटना स्थल सर्च करने पर 01वर्दीधारी पुरुष माओवादी का शव 01 नग एसएलआर रायफल व अन्य नक्सल सामग्री बरामद हुआ।

⚫ मृत नक्सली कैडर की पहचान उत्तर बस्तर डिवीजन मिलिट्री कंपनी नम्बर 05 सदस्य जतिन मंडावी के रुप की गयी है।

⚫मृत माओवादी पर 08 लाख का ईनाम घोषित है।

⚫ पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज श्री सुन्दरराज पी. द्वारा बताया गया कि वर्ष 2024 में नक्सल विरोधी अभियान में प्राप्त बढ़त को आगे बरकरार रखते हुये वर्ष 2025 में भी बस्तर संभाग अंतर्गत सुरक्षा बलों द्वारा प्रभावी रूप से प्रतिबंधित एवं गैर कानूनी सीपीआई माओवादी संगठन के विरूद्ध नक्सल विरोधी अभियान संचालित किये जाने के परिणाम स्वरूप विगत 34 दिनों में कुल 34 हार्डकोर माओवादियों के शव बरामद किये गये l माओवादियों के तमाम साजिश एवं कायराना हरकतों के बावजूद भी सुरक्षा बल सदस्यों द्वारा मजबूत मनोबल एवं स्पष्ट लक्ष्य के साथ बस्तर क्षेत्र की शांति, सुरक्षा व विकास हेतु समर्पित होकर कार्य किया जा रहा है l विगत 04-05 दशकों से बस्तर क्षेत्र की शांति, सुरक्षा एवं विश्वास का दुश्मन बना हुआ है नक्सल संगठन अपना अंतिम सांस ले रहा है। क्षेत्र की जनता के जानमाल की रक्षा करने के दायित्वों का पुलिस व सुरक्षा बलों के सदस्यों द्वारा अपनी जान की परवाह न करते हुये पूर्ण समर्पित भाव से कार्य निर्वहन किया जा रहा है।

⚫आस-पास क्षेत्र में Re-enforcement teams द्वारा गश्त सर्चिंग अभियान जारी है ।

contact for advertisment

About Sunil Thakur

News40: यह सिर्फ एक न्यूज़ पोर्टल नहीं, बल्कि आपके लिए हर क्षेत्र की जानकारी और सटीक खबरों का भरोसेमंद स्रोत है। राजनीति, शिक्षा, त्योहार, घटनाएं, हर अपडेट यहाँ। संपर्क करें: सुनील ठाकुर, मुख्य संपादक एवं एडिटर - मो. 888991414।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *