*पूर्व सैनिक और आर्मी दिवस के अवसर पर रैली का आयोजन*
सैनिक कल्याण कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व सैनिक और आर्मी दिवस के अवसर पर आज पुराना कचहरी स्थित सैनिक कार्यालय से कलेक्टोरेट परिसर तक रैली का आयोजन किया गया। जिसमें जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन संजय शुक्ला (से.नि.), कर्मचारी तथा भूतपूर्व सैनिक, वीर नारियां, वीर माताएं, आश्रित बच्चों सहित अनेक नागरिक शामिल हुए। इस अवसर पर विधायक श्री आशाराम नेताम और कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर को कल्याणकारी योजनाएं का संक्षेपिका किताब भी भेंट किया गया
