Wednesday, 5 February, 2025
Plasfy-GraphicsDesigner

कांकेर कलयुगी बेटा सलाखों के पीछे नरहरपुर पुलिस की कार्रवाई

 

*थाना नरहरपुर द्वारा जघन्य हत्या के आरोपी चंद घंटे में किया गया गिरफ्तार*

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 27.01.2025 को प्रार्थीया कुमारी प्रीति नेताम पिता सुमन राम नेताम उम्र 25 वर्ष साकिन आंखीहर्रा उपरपारा थाना नरहरपुर जिला उ.ब. कांकेर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 27.01.2025 के शाम करीब 04ः00 बजे मैं अपनी मां ज्ञाना बाई नेताम और भाई सावन कुमार नेताम के साथ घर में थी तभी मेरा भाई सावन कुमार नेताम घरेलू सामान को घर के पीछे बाड़ी के कुआं में फेंक रहा था जो मेरी मां ज्ञाना बाई नेताम घर के आंगन में थी वहीं से भाई को सामान को कुआं में फेकने से मना की तथा कुछ काम धाम नहीं करता है, घर में पड़ा रहता है कही तब मेरा भाई सावन कुमार नेताम मेरी मां को आज तेरे को जान से मार दूंगा कहते हुये, आंगन में आकर हाथ मुक्का से मारपीट किया और उसके बाद तुरंत घर अंदर जाकर घर के अंदर रखे लकड़ी का डंडा लाकर जान से मारने की नीयत से डंडा से ताबड़तोड़ सिर में मारपीट किया जिससे मेरी मां के सिर से खून बहने लगा और मां जमीन पर गिर गई तब मैं आस पड़ोस के लोगों को रोते हुये चिल्लाकर बुलायी तो बमलेश्वरी, निर्मला, मनोज नेताम ,वं अन्य ग्रामीण आये जिन्हे मैं घटना के बारे में बतायी। मारपीट कर मेरा भाई लकड़ी के डंडा को लेकर बाड़ी तरफ से जंगल की ओर भाग गया। कुछ देर बाद मेरे पिताजी सुमन राम नेताम, मामा जोहित कुंजाम, मामा का लड़का दीपक कुंजाम, दिनेश्वरी कुंजाम, रंजीत उसेंडी आये और 108 को फोन लगाये फोन नहीं लगने पर किराये का गाड़ी करके मां ज्ञाना बाई नेताम को ईलाज के लिये तत्काल शासकीय अस्पताल नरहरपुर लाये जहां डाक्टर साहब द्वारा चेक करने पर मां की मृत्यु हो जाना बताये। मेरी मां ज्ञाना बाई नेताम को मेरा भाई सावन कुमार नेताम जान से मार दूंगा कहकर लकड़ी के डंडा से सिर पर मारपीट किया था जिससे चोट लगने के कारण मेरी मां की मृत्यु हुई है। मेरी मां की हत्या मेरे भाई सावन कुमार नेताम ने किया है। मारपीट को मैं देखी हूं, प्रार्थीयां की रिपोर्ट पर थाना नरहरपुर में अपराध क्रमांक 08/2025 धारा 103(1) बी0एन0एस0 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुये श्रीमान् उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आई0के0 एलिसेला के आदेषानुसार, अति0 पुलिस अधीक्षक श्री दिनेष सिन्हा के मार्गदर्षन में एवं श्री अविनाष ठाकुर उप पुलिस अधीक्षक कांकेर के पर्यवेक्षण में, तत्काल टीम गठित कर आरोपी पता सघन तालाष प्रारम्भ किया गया। टीम के द्वारा आरोपी सावन कुमार नेताम पिता सुमन राम नेताम साकिन आंखीहर्रा, थाना नरहरपुर जिला कांकेर को पता तालाष कर हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ करने पर अपराध करना कबूल किया तथा आरोपी ने अपने मेमोरेण्डम कथन में बताया कि अपनी माता ज्ञाना बाई को घर अंदर रखे डंडा से मारपीट कर चोंट पहुचाकर हत्या किया हूॅ। घटना मे प्रयुक्त डंडा को बरामद कर जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। प्रकरण में आरोपी सावन कुमार नेताम के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाये जाने से दिनांक 28.01.2025 को गिरफ्तार किया गया। आरोपी सावन कुमार नेताम को दिनांक 28.1.2025 को माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। आरोपी को गिरफ्तार करने मे थाना प्रभारी नरहरपुर निरीक्षक श्री सुरेष राठौर, सउनि श्री दुष्यंत दीवा, प्र.आर. 316 संवलु राम नेताम, आर. राहुल जाटव, रमेश नाग, रोहित गोटी द्वारा अथक मेहनत कर उल्लेखनीय योगदान दिया है।

contact for advertisment

About Sunil Thakur

News40: यह सिर्फ एक न्यूज़ पोर्टल नहीं, बल्कि आपके लिए हर क्षेत्र की जानकारी और सटीक खबरों का भरोसेमंद स्रोत है। राजनीति, शिक्षा, त्योहार, घटनाएं, हर अपडेट यहाँ। संपर्क करें: सुनील ठाकुर, मुख्य संपादक एवं एडिटर - मो. 888991414।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *