* थाना चारामा पुलिस ने नाबालिक से दुष्कर्म के आरोपी को किया 24 घण्टे के भीतर गिरफ्तार*
प्रार्थीया थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 15.01.25 को पुत्री का स्वास्थय खराब होने से सीएचसी चारामा में उपचार कराने आये थे जो पता चला कि नाबालिग पुत्री गर्भवती है जिसके संबंध में उससे पूछने पर बतायी कि माह सितम्बर 2024 में ग्राम अकलाडोंगरी का तरूण मण्डावी नाम का व्यक्ति के द्वारा नाबालिक जानते हुये बहला फुसलाकर प्यार करने, शादी करने का झांसा देकर जबरन शारीरिक संबंध बनाया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर शारीरिक संबंध बनाता रहा है कि प्रार्थीया के लिखित रिपोर्ट पर अपराध क्रमंाक 09/2025 धारा 137(2)64,65(1),87,351(2)बी.एन.एस.4,6 पाॅक्सो एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया ।
मामले की गंभीरता कोे देखते हुए श्रीमान उ0म0नि0 एवं वरिष्ट पुलिस अधीक्षक कांकेर आई.के.ऐलिसेला (भा.पु.से.) के निर्देषन में, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिन्हा (रा.पु.से.)के मार्गदर्षन में श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कांकेर मोहसीन खान (रा.पु.से.)के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी निरीक्षक दिलेश्वर चंद्रवंशी के नेतृत्व में विवेचना के दौरान प्रकरण के आरोपी का पता किया जाकर उक्त आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा बहला फुसलाकर पीडिता को नाबालिक जानते हुए जान से मारने की धमकी देकर जबरदस्ती शारीरिक संबध बनाकर दुष्कर्म करना स्वीकार करने आरेापी तरूण कुमार मण्डावी पिता रामाधीन मण्डावी उम्र 30 साल निवासी अकलाडोंगरी जिला धमतरी को दिनांक 17.01.25 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेष किया गया । जहाॅ माननीय न्यायालय द्वारा न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया ।
संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक दिलेश्वर चंद्रवंशी, सउनि भकेश पटेल, म0प्र0आर0 450 सुमति गोटी म0आर0 अनिता जुर्री , आर0 रामेष्वर कोडोपी, आर0 मंलेष्वर वटटी का सराहनीय योगदान रहा है।
*गिरफ्तार आरोपी:-*
*(01) तरूण कुमार मण्डावी पिता रामाधीन मण्डावी उम्र 30 साल निवासी थाना अकलाडोंगरी जिला धमतरी छ0ग0*
