थाना चारामा , जिला -उत्तर बस्तर कांकेर (छ0ग0)
पुरानी आपसी रंजिश पर रास्ता रोककर युवक पर चाकु से किया प्राण घातक हमला ।
चारामा पुलिस ने आरोपीयो को किया गिरफ्तार ,
घटना में प्रयुक्त चाकु बरामद
—-0000—-
श्रीमान उमनि एवं वरिष्ट पुलिस अधीक्षक कांकेर आई. के. ऐलिसेला (भा.पु.से.) के निर्देषन में, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिन्हा (रा.पु.से.)के मार्गदर्षन में श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कांकेर मोहसीन खान (रा.पु.से.)के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी निरीक्षक दिलेश्वर चंद्रवंशी के नेतृत्व थाना चारामा के अपराध क्रमांक 15/25 धारा 296,126(2)109, 3(5)बीएनएस के प्रकरण में दो आरोपीयों को पुलिस ने गिरफ्तार किया
प्रार्थी सुरेश यादव पिता स्व. कार्तिक राम यादव उम्र 44 साल निवासी ग्राम नाकापारा चारामा जिला कांकेर थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसका लडका प्रवीण यादव दिनांक 22.01.25 को रात्रि करीबन 11.00 बजे अपने दोस्त अमन नाग को मोटर सायकल से उसके घर छोडने बाजारपारा जा रहा था कि ग्राम चारामा के धान मंडी के पास खडे यश ठाकुर ऊर्फ लक्की एवं वसीम खान पुरानी बात को लेकर प्रवीण यादव के मोटर सायकल को रोककर उसे मां बहन की अश्लील गालीयां देकर अपने पास रखे धारदार हथियार चाकु से मारकर हत्या करने का प्रयास करते हुए प्राण घातक चोट पहूंचाये है जिससे लडका प्रवीण यादव को पीठ में बांया पसली एवं दाहिना कंधा तथा दाहिने तरफ कमर के ऊपर पसली के नीचे गंभीर चोट आया है घटना के समय वहा पर मौजूद अमन नाग ने बीच बचाव कर सूचना दिया तब वहा पहुचकर लड़का को घायल हालत मे सीएचसी चारामा में भर्ती कराया कि रिपोर्ट पर अपराध धारा का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया ।
मामले की गंभीरता को देखते हुए वरि0अधिकारीयों के निर्देश पर प्रकरण के आरोपीयो का पता तलाष कर (01) यश ठाकुर उर्फ लक्की पिता संतोष ठाकुर उम्र 18 साल निवासी चारामा (02) वसीम खान पिता अकरम खान उम्र 20 साल निवासी बिजलीपारा चारामा थाना चारामा जिला कांकेर को हिरासत में ले कर घटना में प्रयुक्त चाकु को बरामद किया गया एवं आरोपीयो से पूछताछ करने पर अपराध धारा का घटित करना स्वीकार करने पर विधिवत दिनांक 24.01.25 को गिरफ्तार किया गया है जिन्हे न्यायालय में पेश किया गया है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक दिलेश्वर चंद्रवंशी,उप निरी0 प्रेमनाथ बघेल, आर0 जितेन्द्र नाग , आर0 सुरेन्द्र भास्कर विष्णु मण्डावी , थाना चारामा का विशेष योगदान रहा ।
गिरफ्तार आरोपी:-
(01) यष ठाकुर उर्फ लक्की पिता संतोष ठाकुर उम्र 18 साल निवासी चारामा
(02) वसीम खान पिता अकरम खान उम्र 20 साल निवासी बिजलीपारा चारामा थाना चारामा जिला कांकेर