* 24 घण्टे के अन्दर 02 आरोपी गिरफ्तार ।
* घटना कारित करने वाले आरोपी में जिला बदर एवं आदतन गुण्डा बदमाश
मामला जिला कोतवाली थाना का प्राची सतीश दीपक पिता श्री श्यामदास दीपक उम्र 53 साल निवासी आमांपारा दिनांक 09.01.2025 को थाना कांकेर उपस्थित आकर विक्रम सारथी, आशीष उर्फ जग़गा सारथी व अन्य लड़के के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने लिखित आवेदन पेश किया कि प्रार्थी नीजी काम से दोस्त सुधीर चौहान के साथ पुराना बस स्टैण्ड गया था तभी रात्रि करीब 8.30 बजे बस स्टेण्ड पुल के पास पहुंचा था तभी पिछे से विक्रम सारथी, आशीष उर्फ जग्गा सारथी व अन्य लड़के दौड़कर आये और प्रार्थी सतीश दीपक और उसके दोस्त का रास्ता रोककर मां बहन की अश्लील गाली गलौज देते हुये जान से मारने की धमकी दिया और हाथ में रखे धारवार वस्तु से प्रार्थी के नाक और दाहिना आंख में भारते हुये कहने लगा आज तुझे जान से मार डालूंगा कहकर प्रार्थी व उसके दोस्त को पटक पटक कर मारे जिससे में मेरा दोस्त हम दोनों अधमरा होकर पुल के उपर रोड में ही गिर गये उसके बाद विक्रम सारथी और आशीष लोगों ने बोला कि ये लोग अभी मरे नहीं है बोलते हुये प्राथी के दोस्त को उठाया और हत्या करने की नियत से पुल के उपर से नीचे फेंक दिये, उसके बाद प्रार्थी के कान के बाली और मोबाईल को लूट कर भाग गये। प्राथी के आवेदन पर थाना काफेर में अपराध क्र. 15/2025 पारा 126 (2),296,351(3),3(5),309(4), 109 बीएनएस की कायमी कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आई.के. एलेसेला (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश सिन्हा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कांकेर श्री मोहसीन खान के मार्गदर्शन में थाना कांकेर से टीम गठित कर संदेही आरोपी की सोशल मीडिया के माध्यम से फोटो को प्रसारित कर आरोपीयों की गहन पतासाजी कर पुलिस टीम के अथक प्रयास से आरोपी आशीष सारथी एवं अन्य की पतासाजी दौरान मुखबिर की सूचना पर आरोपी आशीष सारथी को रामनगर पहाड़ी से घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया जिससे कड़ाई से पूछताछ करने पर धारदार चुड़ा एवं लुट का मोबाईल आई फोन को समक्ष गवाहों के जप्त किया गया जो आरोपी आशीष सारथी उर्फ जग्गा पिता श्री अशोक सारथी उम्र 24 वर्ष निवासी श्रीरामनगर कांकेर एवं सूरज उर्फ आदि देहारी पिता स्व. मंगल प्रसाद देहारी उम्र 27 वर्ष निवासी राजापारा कांकेर के विरुद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाये जाने से दिनोंक 10.01.2025 को गिरफ्तार किया गया है। जिसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता है। प्रकरण के आरोपी विकम सारथी फरार है जिसकी सघनता से पता तलाश जारी है। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कांकेर निरीक्षक मनीष नागर के आदेशानुसार उप निरीक्षक सुरेन्द्र मानिकपुरी, प्रयान आरक्षक ओमप्रकाश कृषानं, प्र.आर. सत्यप्रकाश सिंह, आरक्षक शक्ति सिंह एवं थाना कांकेर पेट्रोलिंग टीम आरक्षक देवेन्द्र मंडावी, संतोष मरकाम की अहम भूमिका रहा है।