*36 वॉ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह* अंतर्गत यातायात जागरूकता एवं सड़क नियमों के प्रवर्तन हेतु जिला कांकेर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस तरताम्य में यातायात शाखा कांकेर द्वारा कांकेर शहर के विभिन्न स्कूलों आत्मानंद, पैराडाइज, सेंट माइकल, कन्या शाला, सरस्वती शिशु मंदिर,जेपी इंटरनेशनल स्कूल के छात्र, छात्राओं एवं कांकेर वालंटियर्स का इसअभियान में सहभागिता दिलाते हुए उनके द्वारा आज दिनांक 15. 01.2025 को थाना के सामने दीवारों में यातायात सम्बन्धी वॉल पेंटिंग बनवाया गया |
श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आई. के. एलिसेला एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश सिन्हा के निर्देशानुसार, श्री दीपक सॉव यातायात प्रभारी कांकेर एवं उनि रामेश्वर चतुर्वेदी, सउनि सतीश वर्मा, महावीर मिश्रा एवं यातायात टीम कांकेर के द्वारा बच्चों द्वारा वॉल पेंटिंग के माध्यम से यातायात नियमों का पालन करने हेतु आम नागरिकों को जागरुक कर यातायात संदेश एवं सड़क सुरक्षा संबंधी चित्र प्रदर्शित किए गए जैसे शराब सेवन कर वाहन न चलाना, सड़क संकेत का पालन करना, हेलमेट व सीटबेल्ट पहन कर वाहन चलाना, गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करना,तेज गति से वाहन न चलाना एवं सभी यातायात नियमो का पालन करने प्रदर्शित किया गया है, जिससे बच्चों एवं टीचरों में काफी उत्साह है इस वॉल पेंटिंग में लगभग कुल 80 स्कूली छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों के द्वारा वॉलपेंटिंग कार्य को पूरा किया गया। उक्त कार्यक्रम में विधायक कांकेर क्षेत्र,माननीय श्री आशाराम नेताम जी,जिला कलेक्टर महोदय श्री नीलेश महादेव क्षीरसागर,जिला पंचायत सीईओ श्री हरेश मंडावी उप पुलिस अधीक्षक श्री गिरिजा शंकर साव तथा शहर के गणमान्य नागरिक एवं पत्रकार बंधुगण उपस्थित होकर छात्रों का उत्साहवर्धन किया। वॉल पेंटिंग में भाग लेने वाले स्कूलों छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को यातायात समापन के दिन पुरस्कृत किया जायेगा.
Check Also
कांकेर ग्रामीणों को कृषि आधारित कृषक प्रशिक्षण दिए जवानों ने
Follow Us *ग्रामीण युवकों को कृषि आधारित कृषक प्रशिक्षण* 33वी वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल केंवटी …