Wednesday, 5 February, 2025
Plasfy-GraphicsDesigner

कांकेर 15 वे मतदान दिवस का किया गया आयोजन

*15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर नए मतदाताओं को इपिक कार्ड वितरित करेंगे प्रधान जिला न्यायाधीश*
उत्तर बस्तर कांकेर, राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में 25 जनवरी को प्रति वर्ष आनुसार इस साल भी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम दोपहर 02 बजे जिला पंचायत के सभा कक्ष में आयोजित होगी।
इस दौरान नए वोटरों और मतदान हेतु प्रेरित व प्रोत्साहित करने वाले उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों का सम्मान किया जाएगा।
“वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम” थीम के साथ 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कई महत्वपूर्ण गतिविधियों का आयोजन होगा। मुख्य अतिथि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, कांकेर द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा, साथ ही उपस्थित लोगों को उनके द्वारा मतदान करने हेतु शपथ भी दिलाई जाएगी। तत्पश्चात मुख्य निर्वाचन आयुक्त का उद्बोधन प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रसारित किया जाएगा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा नव पंजीकृत मतदाताओं का बैज लगाकर स्वागत एवं एपिक कार्ड वितरण, उत्कृष्ट बी एल ओ, नोडल अधिकारियों को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र का वितरण किया जाएगा।

contact for advertisment

About Sunil Thakur

News40: यह सिर्फ एक न्यूज़ पोर्टल नहीं, बल्कि आपके लिए हर क्षेत्र की जानकारी और सटीक खबरों का भरोसेमंद स्रोत है। राजनीति, शिक्षा, त्योहार, घटनाएं, हर अपडेट यहाँ। संपर्क करें: सुनील ठाकुर, मुख्य संपादक एवं एडिटर - मो. 888991414।

Check Also

कांकेर ग्रामीणों को कृषि आधारित कृषक प्रशिक्षण दिए जवानों ने

Follow Us *ग्रामीण युवकों को कृषि आधारित कृषक प्रशिक्षण* 33वी वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल केंवटी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *