*नाम निर्देशन के तीसरे दिन नगरपालिका कांकेर पार्षद के लिए 21 और अध्यक्ष पद हेतु 02 ने खरीदे आवेदन*
उत्तर बस्तर कांकेर, नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 हेतु नाम निर्देशन पत्र का आज तीसरे दिवस नगरपालिका परिषद कांकेर अंतर्गत पार्षद के लिए 21 और नगरपालिका अध्यक्ष हेतु 02 सम्भावित अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र खरीदे। इस प्रकार अब तक कुल 40 आवेदन विक्रय हुए हैं। उल्लेखनीय है कि नगरपालिका आम निर्वाचन के लिए नाम निर्देशन की अंतिम तिथि 28 जनवरी, नाम निर्देशन पत्र की संवीक्षा 29 जनवरी तथा नाम वापसी की तिथि 31 जनवरी दोपहर 03 बजे तक, मतदान तिथि 11 फरवरी और मतगणना 15 फरवरी को होना तय है। नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त करने के लिए सुबह 10 से सायं 5.30 बजे तथा 03 बजे तक नाम-निर्देशन पत्र जमा कर सकते हैं। इसी तरह जिले की नगर पंचायत चारामा, भानुप्रतापपुर, अंतागढ़ और पखांजूर में भी नाम-निर्देशन पत्र के विक्रय एवं भरे हुए प्रपत्र को प्राप्त की प्रक्रिया जारी है। शनिवार 25 जनवरी 2025 को सभी नगरीय निकायों में नाम-निर्देशन पत्र जमा करने की प्रक्रिया सामान्य रूप से जारी रहेगी। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश हैं कि 25 जनवरी को कोई सार्वजनिक अवकाश घोषित नहीं किया गया है।
Check Also
कांकेर ग्रामीणों को कृषि आधारित कृषक प्रशिक्षण दिए जवानों ने
Follow Us *ग्रामीण युवकों को कृषि आधारित कृषक प्रशिक्षण* 33वी वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल केंवटी …