Wednesday, 5 February, 2025
Plasfy-GraphicsDesigner

कांकेर छत्तीसगढ़़ लोक सेवा परीक्षा आयोजित 9 फरवरी से

*जिले के 16 परीक्षा केन्द्रों में 4431 परीक्षार्थी होंगे शामिल*
उत्तर बस्तर कांकेर, 28 जनवरी 2025/ छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा प्रारंभिक भर्ती परीक्षा 09 फरवरी को दो पालियों में पूर्वान्ह 10 से 12 बजे तक प्रथम पाली तथा अपरान्ह 03 बजे से शाम 05 बजे तक द्वितीय पाली में परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा में जिले के 4431 परीक्षार्थी शामिल होंगे। कलेक्टर श्री निलेशकुमार महोदव क्षीरसागर द्वारा परीक्षा का सफल संचालन हेतु डिप्टी कलेक्टर सुश्री आस्था बोरकर को नोडल अधिकारी तथा सहायक संचालक शिक्षा श्री लक्ष्मण कावड़े को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। प्रारंभिक परीक्षा के लिए जिले में 16 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं, जिसमें शासकीय भानुप्रतापदेव स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांकेर, शासकीय इंदरू केंवट कन्या कॉलेज भीरावाही अलबेलापारा कांकेर, शासकीय पंडित विष्णुप्रसाद शर्मा हायर सेकेण्डरी स्कूल गोविन्दपुर कांकेर, सेंट माईकल हायर सेकेंडरी स्कूल गोविंदपुर, पीएमश्री शासकीय नरहरदेव हायर सेकेंडरी स्कूल कांकेर, शासकीय महिला आईटीआई कांकेर, डाईट कांकेर तथा कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल लट्टीपारा शामिल हैं। इसी प्रकार शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल सिंगारभाट तथा शासकीय कन्या हॉस्टल हायर सेकेण्डरी स्कूल सिंगारभाट, सरस्वती शिशु मंदिर हायर सेकेण्डरी स्कूल गढ़पिछवाड़ी, शासकीय कन्या हाई स्कूल मांझापारा, पैराडाईज हायर सेकेण्डरी स्कूल ईमलीपारा, कृषि एवं अनुसंधान केन्द्र सिंगारभाट, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल आतुरगांव और शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल सिदेसर कांकेर को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।
क्रमांक/114/सिन्हा

*समाचार*
*पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाईन पंजीयन की तिथि में की गई वृद्धि*
उत्तर बस्तर कांकेर, 28 जनवरी 2025/ शैक्षणिक सत्र 2024-25 में जिले में संचालित समस्त शासकीय तथा अशासकीय महाविद्यालयों, मेडिकल कॉलेज, आईटीआई एवं पॉलिटेक्निक में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थी, जो विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की पात्रता रखते हैं, उनके लिए ऑनलाईन पंजीयन की तिथि में वृद्धि की गई है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिक्षा सत्र 2024-25 हेतु ऑनलाईन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (कक्षा 12वीं उच्चतर) के आवेदन पंजीयन, स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही http://postmatric-scholarship.cg.nic.in वेबसाइट पर ऑनलाईन की जा रही है, जिसके अंतर्गत विभाग द्वारा ऑनलाईन आवेदन करने की तिथि में वृद्धि करते हुए नवीन एवं नवीनीकरण हेतु 17 फरवरी निर्धारित की गई है। वहीं ड्राफ्ट प्रस्ताव लॉक करने हेतु 28 फरवरी और स्वीकृति आदेश लॉक करने के लिए 20 मार्च 2025 अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि उक्त निर्धारित तिथि के पश्चात् शिक्षा सत्र 2024-25 की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति ऑनलाईन आवेदन हेतु पोर्टल बंद कर दिया जाएगा एवं ड्राफ्ट प्रस्ताव एवं स्वीकृति आदेश लॉक करने का अवसर भी प्रदान नहीं किया जायेगा। निर्धारित तिथि तक कार्यवाही पूर्ण नहीं करने पर यदि संबंधित संस्थाओं के विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित रह जाते हैं, तो इसके लिए संस्था प्रमुख जिम्मेदार होंगे।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
contact for advertisment

About Sunil Thakur

News40: यह सिर्फ एक न्यूज़ पोर्टल नहीं, बल्कि आपके लिए हर क्षेत्र की जानकारी और सटीक खबरों का भरोसेमंद स्रोत है। राजनीति, शिक्षा, त्योहार, घटनाएं, हर अपडेट यहाँ। संपर्क करें: सुनील ठाकुर, मुख्य संपादक एवं एडिटर - मो. 888991414।

Check Also

कांकेर मतदान दिवस के अवसर पर दिलाई शपथ

Follow Us *राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर दिलाई गई शपथ* उत्तर बस्तर कांकेर, प्रतिवर्ष …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *