**वैवाहिक जीवन के 50 वर्ष “सुनहरे क़दम” ने किया सम्मान*,,,,,,,*
काँकेर । स्थानीय सिंधु समाज के महिला विंग सुनहरे क़दम द्वारा एक अभिनव कदम उठाते हुए समाज के उन दंपतियों का सम्मान किया गया, जिनके वैवाहिक जीवन के 50 वर्ष पूर्ण हुए हैं और वे सफल जीवन व्यतीत कर रहे हैं। इस समारोह में दिनांक 29/3/025 को शाम 8 बजेआरती,तत्पश्चात सम्मान समारोह,सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए ,जो रात 1:00 बजे तक चलते रहे। सुनहरे क़दम की अध्यक्ष श्रीमती सुनीता मोटवानी के अनुसार निम्नांकित जोड़ों का सम्मान वैवाहिक स्वर्ण जयंती के रूप में किया गया तथा विवाह की तरह फूल मालाओं से सम्मान किया गया। 1.श्री मेघराज लीला मंगलानी 2.मनोहर सरला मंगलानी 3.श्री रमेशदास जस्सी हिरदानी 4.श्री कल्याण दास कमला नागवानी 5.श्री प्रताप राय रेखा गिड्डलानी 6.श्री शिवराज कौशल्या मोटवानी 7.श्री ध्यानचंद पूनम केवल रामानी 8.श्री आयलदास सरस्वती लच्छानी 9 .श्री दौलत राम रेखा फब्यानी 10 श्री श्याम कामिनी लालवानी 11. श्री लक्ष्मीचंद रीता लालवानी 12. श्री गुलाबचंद पुष्पा केशवानी13.श्री लख्मीचंद सरला फब्यानी 14.श्री विशनदास आशा असरानी 15.श्री गोपालदास पुष्पा वर्ल्याणी 16श्री जगदीश सुशीला फब्यानी 17.श्री आनंदराम कविता लोहानी 18.श्री राम सुलोचना माखीजा 19.श्री सच्चा नंद मीरा माखीजा 20.श्री राजाराम ध्यानी मोटवानी *सामाजिक सम्मान*
पूज्य टीकाणे श्रीमती कविता ठाकुर ,श्री लखन महाराज,,,,,*सम्मान बुजुर्गों का( पुरुष)*श्री सतराम दास पंजाबी जी ,श्री धर्मदास सबनानी जी,श्री नारायणदास केवल रामानी ,श्री गागनदास मोटवानी जी,श्री नारायण दास बुधवानी जी,श्री नानक असरानी जी, श्री चंद्रपाल जसनानी जी,*विशेष सम्मान*नगर पालिका अध्यक्ष श्री अरुण कौशिक जी,( वरिष्ठ भाजपा नेता, व्यापारियों के शुभचिंतक, ) मांझा पारा पार्षद,श्री हितेंद्र खटवानी जी(हँसमुख मिलनसार सिंध समाज के युवा नेता) तथा”जन सहयोग” समाज सेवी संस्था अध्यक्ष ( समाज सेवा हेतु सारे देश में सुप्रसिद्ध) श्री अजय पप्पू मोटवानी जी को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।उपर्युक्त सम्मान समारोह के लिए सुनहरे क़दम महिला विंग की सारे शहर में प्रशंसा की जा रही है, विशेषकर वैवाहिक जीवन के 50 वर्ष पूर्ण करने वाले बुजुर्गों के अभिनंदन के लिए आम जनता द्वारा बहुत-बहुत बधाइयां प्रेषित की जा रही हैं। क्योंकि काँकेर में यह इस प्रकार का पहला अभिनंदन है। यह भी उल्लेखनीय है कि सुनहरे क़दम के कार्यक्रम से प्रभावित होकर वरिष्ठ नागरिक राजकुमार फव्यानी ने 15,000/- सहयोग राशि तथा श्री कल्याण दास नागवानी ने 10,000/- सहयोग राशि सुधरे क़दम संस्था को सप्रेम भेंट की है, जिसके लिए संस्था की अध्यक्ष श्रीमती सुनीता मोटवानी ने दोनों सज्जनों को हार्दिक धन्यवाद ज्ञापन किया है।
