*अंतिम चरण का मतदान सम्पन्न कराने दल रवाना*
*23 फरवरी को होगा जिले के संवेदनशील ब्लॉक अंतागढ़ व कोयलीबेड़ा में मतदान*
*त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन-2025*
उत्तर बस्तर कांकेर त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन-2025 के तहत जिले में तीसरे और अंतिम चरण का मतदान जिले की जनपद पंचायत अंतागढ़ और कोयलीबेड़ा में रविवार 23 फरवरी को सुबह पौने सात बजे से दोपहर 02 बजे तक मतदान होगा। सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील माने जाने वाले कोयलीबेडा और अंतागढ़ ब्लॉक में निवासरत 01 लाख 66 हजार 563 ग्रामीण मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर जिला पंचायत, जनपद पंचायत और ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों का चुनाव करेंगे। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार यहां सुरक्षा के कड़े और पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। तीसरे चरण में निर्धारित निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान संपन्न कराने मतदान दलों को अंतागढ़ स्ट्रांग रूम से सामग्री वितरण उपरांत अपर कलेक्टर श्री बी.एस. उईके द्वारा हरी झण्डी दिखाकर मतदान दलों को रवाना किया गया। इसके लिए अंतागढ़ ब्लॉक में 116 और कोयलीबेड़ा में 199, इस प्रकार कुल 315 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं, जहां 1260 मतदान कर्मी चुनाव सम्पन्न कराएंगे।
रिटर्निंग ऑफिसर ने बताया कि जनपद पंचायत अंतागढ़ की 56 ग्राम पंचायतों के लिए 116 मतदान केन्द्र तथा 14 सेक्टर बनाए गए हैं, इनमें 48326 मतदाता वोट करेंगे। इसी तरह जनपद पंचायत कोयलीबेड़ा की 103 ग्राम पंचायतों के लिए 199 मतदान केन्द्र और 26 सेक्टर बनाए गए हैं, इनमें 118237 ग्रामीण मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसके अलावा सभी ग्राम पंचायतों में मतदान कराने की पूरी तैयारी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि मतदान केन्द्रों तक सुरक्षा के साथ पहुंचाने हेतु रूट चार्ट भी तैयार किए गए हैं। सभी मतदान दलों में एक पीठासीन अधिकारी सहित मतदान अधिकारी क्रमांक एक, दो और तीन के अलावा एक-एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सुरक्षाकर्मी और कोटवारों की ड्यूटी भी लगाई गई है। मतदान कल सुबह पौने सात बजे से अपराह्न दो बजे के बीच 159 ग्राम पंचायतों में होगा।
