थाना चारामा पुलिस ने स्कुल में चलाया जागरूकता अभियान ।
स्कुली छात्र छात्राओं को दिया नये कानून एवं विधिक प्राधिकार की जानकारी ।
शिक्षकों एवं स्कुली छात्रों को बताये यातायात नियमों एवं नये कानूनी प्रावधानों की जानकारी ।
श्रीमान उमनि0 एवं वरिष्ट पुलिस अधीक्षक कांकेर आई. के. ऐलिसेला (भा.पु.से.) के निर्देषन में, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिन्हा (रा.पु.से.)के मार्गदर्षन में श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कांकेर मोहसीन खान (रा.पु.से.) के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी निरीक्षक दिलेश्वर चन्द्रवंशी के नेतृत्व दिनांक 12.02.25 को शासकिय उच्चतर माध्यमिक शाला ग्राम पण्डरीपानी में जागरूकता अभियान चलाकर मौके पर उपस्थित स्कुली छात्र छात्राओं को नये कानून एवं विधिक प्रावधानों के बारे में जानकारी दिया गया एवं खास कर छात्राओं को बेड टच एवं गुड टच के मायने बातते हुए इस तरह की होने वाले घटनाओं से सावधान रहने समझाईश दिया गया तथा ऐसी बेड टच होने का आभास होने पर अपने परिजन शिक्षकों एवं पुलिस थाना में सूचित करने हिदायत दिया गया ।
छात्र छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी दिया गया एवं वहाॅ पर उपस्थित शिक्षक एवं ग्रामवासीयों से वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने , ड्रायविंग लायसेंस अपने पास रखने व दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने तथा चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाने समझाईष दिया गया । इसके साथ ही ग्राम में आने वाले अनजान बाहरी लोगों को ग्राम में आने से उनके बारे में जानकारी लेने एवं उनको ग्राम में रूकने नही देने समझाईष दिया । एवं उनके बारे में तत्काल पुलिस थाना चारामा में सूचना देने बताया गया ।
