Plasfy-GraphicsDesigner
Breaking News

कांकेर पुलिस के हाथ लगी एक और बड़ी सफलता

🔶 *थाना छोटेबेठिया के गांव सितरम के जंगल पहाड़ी क्षेत्र मे नक्सलियों एवं DRG & BSF सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़*
🔶 *मिलिट्री कंपनी नम्बर 05 के प्लाटून नंबर-02 कमांडर मोतीराम उर्फ राकेश उसेण्डी ईनाम 08 लाख गिरफ्तार*
🔶 *घटना स्थल से सुरक्षा बलों ने एक 01नग भरमार*
🔶 *01नग देशी एयरगन पिस्टल*
🔶 *देशी बीजीएल सेल 07 नग*
🔶 *सहित भारी मात्रा में अन्य नक्सल सामाग्री किया बरामद।*
🔷 *नक्सलियों की उपस्थिति की आसूचना पर सुरक्षा बलों की पार्टी विशेष नक्सली विरोधी अभियान हेतु रवाना हुए थे।*
🔷 *कांकेर DRG के साथ BSF के जवानों की संयुक्त कार्यवाही।*
🔷 *जिला कांकेर में श्री सुन्दरराज पी.,पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज जगदलपुर,श्री अमित कांबले उप पुलिस महानिरीक्षक रेंज कांकेर, उप महानिरीक्षक BSF विपुल मोहन बाला के मार्ग-दर्शन,श्री आई० के० एलिसेला उप पुलिस महानिरीक्षक एंव वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पुलिस अधीक्षक कांकेर के निर्देशन में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है,इसी तारतम्य में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर दिनांक जिला बल DRG एवं BSF की 47वी एवं 94वीं वाहिनी की संयुक्त पार्टी नक्सल गस्त सर्चिंग हेतु थाना छोटेबेठिया,कांकेर-नारायणपुर के सरहदी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मरकाबेड़ा,करसकोड़ो,सितरम व आस -पास जंगल क्षेत्र मे रवाना हुये थे,कि ग्राम सितरम व कोंगे के मध्य जंगल पहाड़ी क्षेत्र में सशस्त्र नक्सली एवं रावघाट/परतापुर एरिया कमेटी के नक्सलियों के द्वारा पूर्व से घात लगाकर सुरक्षा बलों को जान से मारने व हथियार लूटने की नीयत से अंधाधुनध फायरिंग करने लगे। जिस पर सुरक्षा बलों द्वारा भी आत्मसुरक्षार्थ जवाबी फायरिंग किया गया,दोनो ओर से लगभग रूक-रूक 01घंटा तक फायरिंग चला। पुलिस के बढ़ते दबाव को देखकर नक्सली जंगल-पहाड़ी का आड़ लेकर भाग गए, किंतु एक नक्सली मोतीराम उर्फ राकेश उसेंडी को पकड़ने में कामयाब रहे। मुठभेड़ पश्चात घटना स्थल का सर्च करने पर मुठभेड़ स्थल से नक्सलियों द्वारा छुपाकर कर रखे भारी मात्रा में विस्फोटक व अन्य नक्सली सामाग्रियां बरामद किया गया। घटना मे सभी जवान सुरक्षित है, इसके पहले इसी अभियान में नक्सलियों का एक पुराना डेरा भी जवानों द्वारा नष्ट किया गया था।बाद सभी पार्टी अभियान करते हुए सुरक्षित कैम्प वापस आयीं।*
◼️ *नक्सलियों के बरामद सामाग्रियो का विवरण-:*
1.भारमार-01नग
2. देशी एयरगन पिस्टल-01 नग
3. देशी बीजीएल सेल -07 नग
4. देशी बीजीएल सेल खाली–02 नग
5. ड्रील मशीन –01 नग
6. डीजिटल मल्टीमीटर –01 नग
7. चार्जर पेड़–01 नग
8. एयरगन –01 नग
9. नक्सली वर्दी काला कलर – 01पेंट,02 नग शर्ट
10. जूसर –01 नग
11. बैटरी चार्जर स्विच के साथ वायर – 05 नग
12. बैटरी- 3.6 वोल्ट-01नग
13. बैटरी 3.7 वोल्ट –06 नग
14. बैटरी 1.2 वोल्ट–03 नग
15. कैमोप्लाईज पिट्ठू –01नग
◼️ *गिरफ्तार नक्सल की संक्षिप्त जानकारी*
राकेश उर्फ मोतीराम उसेण्ड़ी DVC उम्र 39 साल
निवासी- ग्राम कतरु कुरूष बोड़ी थाना दुर्गुकोंदल जिला-कांकेर

contact for advertisment

About Sunil Thakur

News40: यह सिर्फ एक न्यूज़ पोर्टल नहीं, बल्कि आपके लिए हर क्षेत्र की जानकारी और सटीक खबरों का भरोसेमंद स्रोत है। राजनीति, शिक्षा, त्योहार, घटनाएं, हर अपडेट यहाँ। संपर्क करें: सुनील ठाकुर, मुख्य संपादक एवं एडिटर - मो. 888991414।

Check Also

कांकेर प्रत्याशियों के भाग खुलेंगे 15 फरवरी को अब देखना यहां है कि किसके सर चढ़ेगा ताज

Follow Us *ईवीएम स्ट्रांग रूम में जमा, कक्ष को किया गया सील* *15 फरवरी को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *