Plasfy-GraphicsDesigner
Breaking News

कांकेर अब गरीबों को मिलेगा कच्चे मकान से छुटकारा जाने शासन का क्या है यह नया पहल


*प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत रामबाई को मिला पक्का मकान*
*कच्चे मकान से होने वाली दिक्कतों से मिला छुटकारा* प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत गरीब एवं मध्यम वर्ग के परिवारों को लाभ मिल रहा है। ऐसे ही कांकेर की भण्डारीपारा वार्ड क्रमांक-10 निवासी श्रीमती रामबाई यादव को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला है। कच्चे मकान से होने वाली कई तरह की दिक्कतों से छुटकारा मिलने से वह पक्के मकान में परिवार के साथ सुकून से रहते हैं।
श्रीमती रामबाई यादव ने बताया कि वह निराश्रित पेंशनभोगी हैं, जिससे उन्हें 500 रूपए एवं मजदूरी से 4500 रूपए प्रतिमाह पारिश्रमिक मिलता है। उन्होंने बताया कि उनके पति की मृत्यु हो चुकी है तथा एक बच्चे है, अपना और परिवार का जीवन-यापन करने में बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ता था। उन्होंने बताया कि पूर्व में हम लोग दो रूम के कच्चे मकान में रहते थे, जो हर साल बरसात में मरम्मत कराने के बाद भी पानी टपकता था तथा बारिश में घर ढह जाने का खतरा बना रहता था। उस कच्चे मकान में रहना बहुत ही मुश्किल हो गया था। तब नगरपालिका के प्रधानमंत्री आवास वाले सर्वेयर एवं कर्मचारियों द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लिए फार्म भरवाकर मेरा आवास स्वीकृत कराया गया। आवास स्वीकृत होने के बाद मकान निर्माण से लेकर पूर्ण होने तक नगरपालिका के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा पूर्ण रूप से सहयोग प्रदान किया गया। पक्का मकान बनने के बाद मेरे परिवार की सबसे बड़ी चिंता दूर हो गई। उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि ऐसा पक्का मकान बन पाएगा। आज उनका पक्का आवास बन गया है और वह बहुत खुश हैं तथा जीवन बहुत अच्छे से चल रहा है। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) गरीब परिवारों के लिए वरदान साबित हो रही है।

contact for advertisment

About Sunil Thakur

News40: यह सिर्फ एक न्यूज़ पोर्टल नहीं, बल्कि आपके लिए हर क्षेत्र की जानकारी और सटीक खबरों का भरोसेमंद स्रोत है। राजनीति, शिक्षा, त्योहार, घटनाएं, हर अपडेट यहाँ। संपर्क करें: सुनील ठाकुर, मुख्य संपादक एवं एडिटर - मो. 888991414।

Check Also

कांकेर प्रत्याशियों के भाग खुलेंगे 15 फरवरी को अब देखना यहां है कि किसके सर चढ़ेगा ताज

Follow Us *ईवीएम स्ट्रांग रूम में जमा, कक्ष को किया गया सील* *15 फरवरी को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *