*नियद नेल्लानार गांव के कृषकों को दिया गया प्रशिक्षण*
कृषि विज्ञान केन्द्र कांकेर एवं राष्ट्रीय जैविक स्ट्रेस प्रबंधन संस्थान बरोण्डा रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में आदिवासी उप योजना अंतर्गत नियद नेल्लानार ग्राम आलपरस, पानीडोबीर, ईच्छापुर, मर्दापोटी एवं कलमुच्चे लाख उत्पादन विषय पर कृषक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख कृषि विज्ञान केन्द्र कांकेर डॉ बीरबल साहू ने जिले में लाख उत्पादन की संभावनाओं से किसानों को अवगत कराया तथा लाख उत्पादन को आजीविका से जोड़ने की विषय में जानकारी प्रदान की। राष्ट्रीय जैविक स्ट्रेस प्रबंधन संस्थान बरोण्डा रायपुर के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ जे. श्रीधर ने ऑनलाईन माध्यम से कृषकों को लाख उत्पादन के लिए प्रोत्साहित करते हुए उन्नत तकनीकी अपनाने की सलाह दी। प्राध्यापक कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र डॉ जे. एल. सलाम द्वारा लाख विपणन की जानकारी प्रदान की गई। वैज्ञानिक श्री उपेन्द्र नाग ने लाख फसल के कीट एवं बीमारी की रोकथाम की जानकारी प्रदान की। साथ ही जिले के प्रगतिशील लाख उत्पादक कृषक श्री पुरषोत्तम मण्डावी एवं श्री नरेन्द्र कुमार पटेल ने कृषकों को अपने अनुभव साझा किये तथा लाख उत्पादन की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित कृषकों को बीहन लाख का वितरण किया गया तथा लाख में पौध संरक्षण के लिए उपयोग की जाने वाली गटर स्प्रेयर का वितरण किया गया। प्रशिक्षण के दौरान जनपद सदस्य मुख्य अतिथि श्री ईश्वर कावड़े, सरपंच गं्राम पंचायत सिंगारभाट श्री पन्ना लाल ठाकुर, तथा डॉ एन. के. रस्तोगी अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र कांकेर उपस्थित थे।
