*36 वॉ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह* अंतर्गत यातायात जागरूकता एवं सड़क नियमों के प्रवर्तन हेतु जिला कांकेर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस तरताम्य में यातायात शाखा कांकेर द्वारा कांकेर शहर के क़ृषि विज्ञान केंद्र नेशनल हाइवे 30 पर स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय बनाकर हाइवे पर चलने वाले वाहन चालकों का नेत्र एवं कान का परीक्षण किया गया|
श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आई. के. एलिसेला एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश सिन्हा के निर्देशानुसार, श्री दीपक सॉव यातायात प्रभारी कांकेर रामेश्वर चतुर्वेदी महावीर मिश्रा वेद मंडावी एवं यातायात टीम के द्वारा हाइवे पर वाहनों क़ो रोककर नेत्र एवं कान परीक्षण के लिए शिविर मे उपस्थित स्वास्थ्य विभाग की टीम से कान परीक्षण डॉ. ख्याति शार्दुल, स्टाफ नर्स लीना नेताम, सुरेखा सलाम, नेत्र परीक्षण मनोज कुमार सहायक नोडल अधिकारी, सपन वट्टी नेत्र सहायक अधिकारी, हिरेन्द्र सलाम सहायक के पास भेजकर चालकों परिचालक़ो का नेत्र एवं कान का परीक्षण करवाया गया जिसमे 155 लोग लाभान्वित हुए उसमे से 2 लोग मोतियाबिंद, दृष्टि दोस 23, कलर ब्लाइंड 4 से लोग ग्रसित मिले जिन्हे उचित इलाज हेतू डॉ. सहाब द्वारा सलाह दिया गया यातायात टीम द्वारा चलाये जा जागरूकता अभियान के बारे मे भी बताया गया यातायात नियमों क़ो पालन करने समझाईस दी गई साथ भी जागरूकता हेतु पॉम्पलेट भी वितरण किया गया. इसी तरह आगे और भी एवरेनेस शिविर लगाए जाते रहेंगे
