*स्वच्छ भारत मिशन-शहरी 2.0*
*सफाई संबंधी शिकायत व निदान हेतु डॉयल करें 1100*
स्वच्छ भारत मिशन-शहरी 2.0 के तहत कलेक्टर श्री निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर के निर्देशानुसार नगरपालिका परिषद् कांकेर के अधिकारी एवं कर्मचारियां द्वारा प्रतिदिवस प्रातः कालीन नगर का भ्रमण कर शहर में सफाई का कार्य कराया जा रहा है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि शहरी 2.0 अंतर्गत शहरी क्षेत्रों के तालाब, नाली, पेयजल, डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन का नियमित रूप से निरीक्षण किया जा रहा है। डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन में लगे स्वच्छता दीदीयों को प्रतिमाह मानदेय के साथ-साथ घरों से निकलने वाले सूखे कचरा एवं गीला कचरा एकत्रित कर सूखे कचरे बेचकर एवं गीले कचरे से खाद बनाकर स्वच्छता दीदीयां की आय में अतिरिक्त वृद्धि भी हो रही है। उन्होंने बताया कि शहर में सफाई व्यवस्था, पेयजल, डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण से संबंधित शिकायत दर्ज करने के लिए नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा निकाय में निदान 1100 में कॉल कर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।