Breaking News

कांकेर जुआ खेलते तीन युवक गिरफ्तार पुलिस द्वारा लगातार की जा रही शराब जुए में कार्रवाई

 नया बस स्टैण्ड डोम में जुआ खेलते 03 आरोपीयों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

श्रीमान उ.म.नि.वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आई.के.एलिसेला  के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश सिन्हा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कांकेर श्री मोहसीन खान के मार्गदर्शन में शहर में जुआ एवं सट्टा पर कार्यवाही करने के दिशा-निर्देश के पालन में दिनांक 15/07/2025 को मुखबीर से सूचना मिला कि नया बस स्टैण्ड कांकेर

 

डोम के नीचे कुछ लोग तास के 52 पत्ती से हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे है कि सूचना मिलने पर थाना से टीम गठित कर उप निरी. रामेश्वर चतुर्वेदी के हमराह स्टाफ के साथ मय विवेचना किट लेपटाप के रवाना हुआ। रवाना होकर मुखबीर सूचना पचनामा तैयार कर गवाह को मुखबीर सूचना से अवगत कराकर पंचनामा तैयार किया जाकर धारा 179 बी एस एस एस का नोटिस तामिल कराने बाद नया बस स्टैण्ड काकेर डोम के नीचे घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया पुलिस पार्टी को आता देखकर कुछ जुआडियान भाग गये मौके पर तीन जुआडियानो को पकडे जिन्हें नाम पता पुछने पर अपना नाम 01. विजय बाल्मीकी पिता स्व सुक्कु राम बाल्मीकी उम्र 48 वर्ष जाति महेत्तर निवासी टिकरापारा काकेर थाना कांकेर जिला कांकेर, 02. बिमल पाडे पिता स्व सुरेश पाडे उम्र 40 वर्ष जाति ब्राम्हण निवासी टिकरापारा कांकेर थाना काकेर जिला काकेर, 03. विमल दुबे पिता मगल दुबे उम्र 26 वर्ष जाति ब्राम्हण निवासी अघननगर कांकेर थाना काकेर जिला काकेर का रहने बाला बताये जिसका तलासी लेने पर विजय बाल्मीकी के पास से 100 फड से 150 रुपये, विमल पांडे के पास से 120 फड से 250 रुपये, विमल दुबे के पास से 80 फड से 220 रुपये, कुल जुमला रकम 920 रुपया एवं तास के 52 पत्ती, कत्या गुलाबी का गमछा को गवाहों के समक्ष दिनांक 15/07/2025 को मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी कृत्य धारा 3(2) छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 का घटित होना पाये जाने से गिरफ्तारी का कारण बताकर विजय बाल्मीकी, विमल पाडे, विमल दुबे को दिनांक 15.07.2025 बजे गिरफ्तार कर मामला जमानती होने से सक्षम जमानतदार पेश करने पर से मौके पर जमानत मुचलका पर रिहा किया गया सम्पूर्ण कार्यवाही से थाना प्रभारी महोदय को अवगत कराया गया मौके पर देहाती नालसी लेखबद्ध कर मय जप्ती माल के वापस आया। असल नंबर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कांकेर निरीक्षक मनीष नागर के नेतृत्व में सउनि सोमेन्द्र सिंह,प्रधान आरक्षक फलेश्वर कुदराम, प्र.आर. जीवधन यादव, आर.दुर्गेश सोनवानी,आरक्षक अनिल मरकाम, महिला आर. सविता नाग एवं पेट्रोलिंग टीम का अहम भूमिका रहा है।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

About Sunil Thakur

नमस्कार दोस्तों, मैं सुनील ठाकुर , NEWS40.IN का मुख्य संपादक हूँ। निष्पक्ष, सत्य और जनहित में समर्पित पत्रकारिता के साथ मैं एक जिम्मेदार और अनुभवी पत्रकार के रूप में कार्यरत हूँ।

Check Also

कांकेर विकसित कृषि संकल्प अभियान योजना आज से प्रारंभ2 जून तक चलेगा

Follow Us *कृषि की नवीनतम तकनीक, प्राकृतिक खेती के प्रति किसानों को किया जा रहा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.