धमतरी, 2 अप्रैल 2025: अप्रैल की शुरुआत के साथ ही भीषण गर्मी का असर दिखने लगा है। तापमान बढ़ने से नदी, नाले और तालाब सूखने लगे हैं, जिससे जलस्तर तेजी से नीचे गिर रहा है। इसके कारण वानांचल क्षेत्र के कई गांवों में पेयजल संकट गहरा गया है। वहीं, लगातार हो रही बिजली कटौती से ग्रामीणों की परेशानियां और बढ़ गई हैं।
बिजली कटौती से परेशान ग्रामीणों का विरोध
मेचका वनांचल क्षेत्र में बार-बार हो रही बिजली कटौती से ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ रहा है। इस समस्या को लेकर जनपद सदस्य सिरधन सोम, ग्राम पंचायत बेलर बाहरा के सरपंच नरेश मांझी, उप सरपंच रुपेश्वर नाग, ग्राम पंचायत ठेनही के उप सरपंच समेत शीतल भंडारी, जितेंद्र बोरझा, नोहर नाग, मेहतर नेताम, उदय चनाप, देवराज सोम, राकेश कश्यप, भूषण कश्यप, अनिल नाग और संतोष कश्यप सहित अन्य ग्रामीणों ने कनिष्ठ अभियंता उप संभाग नगरी कार्यालय पहुंचकर अपनी नाराजगी जताई।
ग्रामीणों की मांगें
ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारियों को अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए निम्नलिखित मांगें रखीं:
बिजली कटौती पर रोक लगाई जाए।
सब स्टेशन मेचका में स्थायी लाइनमैन नियुक्त किया जाए।
हाई स्कूल मैदान तुमडी बहार में लगे ट्रांसफार्मर को हटाया जाए।
नई जम्फर लाइन बिछाई जाए।
सड़क किनारे लगे बिजली पोलों को ऊंचा किया जाए।
प्रशासन से जल्द समाधान की अपील
ग्रामीणों का कहना है कि भीषण गर्मी में बिजली और पानी की समस्या से जीवन मुश्किल हो गया है। ऐसे में प्रशासन को जल्द से जल्द इन समस्याओं का समाधान करना चाहिए। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द राहत नहीं मिली, तो वे बड़े स्तर पर प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।
Live Cricket Info
News40.In News you can trust, stories that matter.
