Plasfy-GraphicsDesigner

कांकेर यात्रियों से अधिक किराया वसूल करने वाले मुन्ना भाई गिरफ्तार जाने आखिर क्या है पूरा मामला

रायपुर से कांकेर आने के लिये रायपुर में नरेश बस में बैठे और कांकेर के लिये टिकट कटाये कांकेर तक का किराया 220 रूपये था लेकिन आवेदक के माता पिता से कंडक्टर और ड्रायवर ने 250 रूपये जोर जबरदस्ती से लिया और कांकेर पहुंचा तो अपने माता पिता को लेने गया कंडक्टर और ड्रायवर से बोला कि तुम बढ़ा कर किराया क्यों लिये हो तो उक्त दोनो ने अनावेदक के साथ बहसबाजी और लड़ाई झगड़ा करने की रिपोर्ट जांच दौरान आवेदक, अनावेदक से पूछताछ कर रहा था कि अनावेदक मुकेश कुमार उपाध्याय, शैलेन्द्र अग्निहोत्री हो हल्ला करते हमारे खिलाफ शिकायत करते हो करके उत्तेजित होकर गाली गलौच कर रहे थे। जिसे पुलिस द्वारा समझाने पर भी नही समझ रहा थे अनावेदक कभी भी संज्ञेय अपराध घटित कर शांति भंग कर सकता है। संज्ञेय अपराध घटित करने की अंदेशा पर मौके पर गिरफ्तार किया गया। शांति बनाये रखने के लिये अनावेदकों को अधिक से अधिक प्रतिभूति से प्रतिबंधित करने धारा 170/ 126(2), 135 (3) बी.एन.एस.एस. का इस्तगासा तैयार किया गया है जो श्रीमान कार्यपालिक दण्डाधिकारी के न्यायालय में न्याय वास्ते सादर पेश किया गया है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

About Sunil Thakur

Check Also

कांकेर कलेक्टर ने दिया आदेश जानिए आखिर क्या है आदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *