रायपुर से कांकेर आने के लिये रायपुर में नरेश बस में बैठे और कांकेर के लिये टिकट कटाये कांकेर तक का किराया 220 रूपये था लेकिन आवेदक के माता पिता से कंडक्टर और ड्रायवर ने 250 रूपये जोर जबरदस्ती से लिया और कांकेर पहुंचा तो अपने माता पिता को लेने गया कंडक्टर और ड्रायवर से बोला कि तुम बढ़ा कर किराया क्यों लिये हो तो उक्त दोनो ने अनावेदक के साथ बहसबाजी और लड़ाई झगड़ा करने की रिपोर्ट जांच दौरान आवेदक, अनावेदक से पूछताछ कर रहा था कि अनावेदक मुकेश कुमार उपाध्याय, शैलेन्द्र अग्निहोत्री हो हल्ला करते हमारे खिलाफ शिकायत करते हो करके उत्तेजित होकर गाली गलौच कर रहे थे। जिसे पुलिस द्वारा समझाने पर भी नही समझ रहा थे अनावेदक कभी भी संज्ञेय अपराध घटित कर शांति भंग कर सकता है। संज्ञेय अपराध घटित करने की अंदेशा पर मौके पर गिरफ्तार किया गया। शांति बनाये रखने के लिये अनावेदकों को अधिक से अधिक प्रतिभूति से प्रतिबंधित करने धारा 170/ 126(2), 135 (3) बी.एन.एस.एस. का इस्तगासा तैयार किया गया है जो श्रीमान कार्यपालिक दण्डाधिकारी के न्यायालय में न्याय वास्ते सादर पेश किया गया है।