*राज्य महिला आयोग की सदस्य ने किया सखी वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण*
छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग के सदस्य श्रीमती ओजस्वी मण्डावी के द्वारा आज सखी वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान केन्द्र प्रभारी ने सखी वन स्टॉप सेंटर के उद्देश्य एवं संस्था में अब तक की गई कार्यवाही की विस्तृत जानकारी देते हुए आयोग की सदस्य को सखी वन स्टॉप सेंटर में आये प्रकरणों की और सखी सेंटर में प्राप्त प्रकरणों की जानकारी दी। आयोग की सदस्य श्री मंडावी ने निरीक्षण के दौरान सखी सेंटर के सभी कक्षा का अवलोकन किया तथा आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान परियोजना अधिकारी, जिला बाल संरक्षण अधिकारी उपस्थित थे।