*राज्य स्तरीय युवा महोत्सव लोकगीत सामूहिक में कांकेर जिला को मिला प्रथम स्थान*
राज्य स्तरीय युवा उत्सव 2024-25 प्रतियोगिता का आयोजन खेल संचालनालय परिसर साईंस कॉलेज मैदान रायपुर में किया गया। राज्य स्तरीय युवा उत्सव में कांकेर जिले से 37 बालक एवं 28 बालिका कुल 65 प्रतिभागियों ने विभिन्न विधाओं में भाग लिया, जिसमें सामूहिक लोकगीत में कांकेर जिला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके प्रतिभागी संजना पटेल, रंजीत पटेल, नीतू पटेल, कंचन पटेल, प्रतीक, सतीश, यशवंत, दीपेश कुमार रहे तथा कविता लेखन में निरंजन पटेल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। राज्य स्तरीय युवा उत्सव के अवसर पर प्रदेश के महामहिम राज्यपाल श्री रमेन डेका, खेल मंत्री श्री टंकराम वर्मा, विधायक रायपुर, खेल एवं युवा आयोग के अध्यक्ष श्री तोमर के द्वारा प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र एवं 20 हजार रूपए राशि से सम्मानित किया गया।
