Plasfy-GraphicsDesigner

कांकेर पुलिस ने घर दबोचा गाली गलौज मारपीट करने वालों को भेजा सलाखों के पीछे

शहर में पैदल गस्त व अवैध कार्य पर रेड कार्यवाही करने के निर्देशन पर थाना कांकेर से दिनांक 09.01.2025 को प्रार्थी कमल प्रीत सिंह ढाबे के अन्दर 02 लड़के एवं 03 लड़कियां सिगरेट पी रहे थे जिसे मना करने एवं ढाबा से बाहर जाने कहने पर नहीं माने जिसे प्रार्थी का भाई बाहर जाकर सिगरेट पिने को कहा इतने पर सभी अश्लील गाली गलौज कर तु कौन होता है ढाबा से बाहन निकालने वाला तेरे को आज जान से मार देंगे आदमी बुला रहा हूं कहने लगे जिन्हे प्रार्थी का भाई बाहर जाने कहने लगा तभी सभी एक राय होकर प्रार्थी के छोटे भाई को मारपीट करने लगे तब प्रार्थी द्वारा बीच बचाव किया गया जिसके कारण थाना में अपराध क्र. 14/24 धारा 296,115(2),351(3),191(2) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया । विवेचना दौरान अनावेदक 1. अमन त्रिपाठी पिता गुलाब उम्र 25 वर्ष निवासी प्रेमनगर सूरजपुर थाना प्रेमनगर जिला सूरजपुर हाल कमल विहार रायपुर व 2. नूतन मानिकपुरी पिता स्व.बीरबल उम्र 23 वर्ष निवासी नगरी जंगल पारा थाना सिहावा जिला धमतरी प्रार्थी को देखकर उत्तेजित होकर मारने पीटने पर उतारू हो रहे थे संज्ञेय अपराध घटित होने के स्थिति निर्मित हो गयी थी जिसके मौके पर निवारण के लिए अनावेदकों को धारा-170 बीएनएसएस के तहत् गिरफ्तार किया गया। इसी तारतम्य में दिनांक 10.01.2025 को पेट्रोलिंग दौरान अनावेदक क्षितीज दुग्गा पिता स्व श्री राजेन्द्र दुग्गा उम्र 21 वर्ष जाति गोड निवासी दमकसा थाना भानुप्रतापपुर जिला उत्तर बस्तर कांकेर मिले जिन्हे पुलिस पेट्रोलिंग टीम के द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर नशा पान करते पाये जाने पर सार्वजनिक स्थानों पर नशा करने से मना करने पर उक्त व्यक्ति के द्वारा तुम लोग कौन होते हो मुझे मना करने वाले मै अपनी मर्जी से खुले जगह पर नशा करुगां बोलकर पुलिस पार्टी के साथ बहस बाजी करने लगे समझाने के बाद भी नहीं मानते हुये पुलिस पार्टी के साथ विवाद कर मारने पीटने को उतारू हो गये थे जिससे अनावेदक के कृत्य से मौके पर काफी जन आक्रोश व्याप्त हो गया था कि संज्ञेय अपराध घटित होने के पूर्ण अंदेशा पर गिरफ्तार करने के अलावा अन्य कोई विकल्प न होने से अनावेदक को शांति बनाये रखने के लिये अनावेदकों को अधिक से अधिक प्रतिभूति से प्रतिबंधित करने धारा 170/ 126(2), 135 (3) बी.एन.एस.एस. का इस्तगासा तैयार किया गया है जो श्रीमान कार्यपालिक दण्डाधिकारी के न्यायालय में न्याय वास्ते सादर पेश किया गया है। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कांकेर निरीक्षक मनीष नागर के आदेशानुसार उप निरीक्षक सुरेन्द्र मानिकपुरी, प्रधान आरक्षक ओमप्रकाश कृषान, प्र.आर. सत्यप्रकाश सिंह, प्र.आर. कौशल साहू, महिला प्र.आर. हितेश्वरी चेलक एवं थाना कंाकेर पेट्रोलिंग टीम प्र.आर.जीवधन यादव, आरक्षक देवेन्द्र मंडावी,शक्ति सिंह, संतोष मरकाम की अहम भूमिका रहा है।

About Sunil Thakur

Check Also

कांकेर कलेक्टर ने दिया आदेश जानिए आखिर क्या है आदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *