*कलेक्टर जनदर्शन में प्राप्त हुए 31 आवेदन*
*आवेदनों का त्वरित निराकरण करने कलेक्टर ने दिए निर्देश*
जिला कार्यालय में आयोजित साप्ताहिक कलेक्टर जनदर्शन में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे आवेदकों ने अपनी विभिन्न मांगों एवं समस्याओं को लेकर आवेदन प्रस्तुत किया। कलेक्टर श्री निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने प्राप्त आवेदनों पर कार्यवाही करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को त्वरित निराकरण के लिए निर्देशित किया। आज आयोजित जनदर्शन में कुल 21 आवेदन प्राप्त हुए।
जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आज दोपहर को आयोजित कलेक्टर जनदर्शन में आवेदकों ने जमीन सीमांकन, प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास स्वीकृति, राशन कार्ड, मनरेगा मजदूरी राशि दिलाने, आबादी भूमि प्रदान करने, डामरीकरण सड़क बनवाने, बारदाने उपलब्ध कराने, नल लगवाने, वन अधिकार, त्रुटि सुधार की कार्यवाही में विलंब सहित विभिन्न मांग एवं शिकायतों से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर डीएफओ श्री हेमचंद पहारे, जिला पंचायत के सीईओ श्री हरेश मंडावी, अपर कलेक्टर श्री बीएस उइके एवं श्री जितेन्द्र कुर्रे सहित सभी अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी और विभिन्न विभागों के जिला एवं ब्लॉक स्तर के अधिकारीगण मौजूद थे।