*कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर की लंबित प्रकरणों की समीक्षा*
कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने मंगलवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने अनुविभागवार जिले के राजस्व प्रकरणों के निराकरण की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि राजस्व विभाग के मैदानी अधिकारी सीमांकन तथा अनिराकृत लंबित प्रकरणों का गंभीरता से निराकरण निर्धारित समय सीमा में करें। साथ ही स्कूलों में बनाए जा रहे जाति प्रमाण-पत्र के लिए मिशन मोड पर काम करने के लिए सभी अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। इसके अलावा पुराने शासकीय वाहनों के अपलेखन की कार्यवाही पूर्ण करने के लिए भी निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री एस अहिरवार, बी एस उईके, जितेन्द्र कुमार कुर्रे के अलावा सभी अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित राजस्व अधिकारीगण मौजूद रहे।
