Plasfy-GraphicsDesigner

कांकेर कलेक्टर द्वारा किया गया न्योता भोज का आयोजन


  1. *पालक मेगा सम्मेलन एवं न्योता भोज का आयोजन*
    उत्तर बस्तर कांकेर कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव के निर्देशानुसार एवं जिला शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन में जिले के समस्त शैक्षणिक संस्थाओं में मेगा पालक बालक सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विकासखण्ड कांकेर में शासकीय उच्च प्राथमिक शाला माटवाड़ालाल पटेल पारा में पालक मेगा सम्मेलन दिवस पर स्कूल शिक्षा विभाग समग्र शिक्षा कांकेर के श्री मोहन प्रजापति द्वारा न्योता भोज कराया गया। उक्त कार्यक्रम में प्राथमिक शाला के 23, उच्च प्राथमिक शाला के 21 बच्चे के साथ 40 से अधिक पालकगण सम्मिलित हुए।
    विभाग के सहायक संचालक ने ग्राम के पालकों एवं नागरिकों से आग्रह करते हुए कहा कि नियमित रूप से शाला में बच्चों की उपस्थिति एवं पालकों द्वारा किचन गार्डन हेतु आवश्यक सहयोग प्रदाय करें। उक्त कार्यक्रम में उच्च प्राथमिक शाला माटवाड़ालाल पटेलपारा के प्रधानाध्यापक एवं प्राथमिक शाला के प्रधानाध्यापक, शिक्षकगण, विद्यार्थी और पालकगण मौजूद थे।

About Sunil Thakur

Check Also

कांकेर कलेक्टर ने दिया आदेश जानिए आखिर क्या है आदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *