अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिला कांकेर के द्वारा 26 जुलाई 2025 दिन शनिवार को कारगिल विजय दिवस समारोह का भव्य आयोजन पीएम श्री नरहरदेव हायर सेकेंडरी स्कूल कांकेर के डोम में किया गया । जिसमें लगभग 800 लोगों की बड़ी संख्या से नरहरदेव का डोम भरा हुआ था । जिसमें अतिथिगण, स्कूली बच्चे, शिक्षक एवं शहर के आम नागरिक थे ।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में माननीय श्री आशाराम नेताम जी, विधायक विधानसभा क्षेत्र कांकेर को आमंत्रित किया गया था । मुख्य अतिथि के आगमन और स्वागत के बाद कारगिल के वीर शहीदों के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं श्रद्धांजलि मुख्य अतिथि और शहीद परिवारों के द्वारा दिया गया । तत्पश्चात राजगीत “अरपा पैरी के धार” का गायन किया गया । जेपी इंटरनेशनल स्कूल के द्वारा स्वागतम गीत प्रस्तुति के पश्चात कारगिल विजय दिवस का संक्षिप्त विवरण अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिला कांकेर के मीडिया प्रभारी पूर्व सैनिक श्री भीखम साहू के द्वारा दिया गया । तत्पश्चात हिम साहू, अध्यक्ष मातृशक्ति अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के द्वारा संगठन के बारे में संक्षिप्त परिचय दिया गया ।
मंच में शहीद परिवार को माननीय श्री आशाराम नेताम जी के द्वारा श्रीफल, शाल, पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । उसके पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रारंभ किया गया, जिसमें कांकेर जिले के स्कूल के सभी छात्रों ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया और इस कारगिल विजय दिवस समारोह में अपनी प्रस्तुति देकर कारगिल के वीरों को श्रद्धांजलि दिया । इस कार्यक्रम में जेपी इंटरनेशनल स्कूल, ट्रेनिंग ग्रुप कांकेर, सेंट माइकल, शहीद राम कुमार हायर सेकेंडरी स्कूल, पीएम श्री नरहर देव हायर सेकेंडरी स्कूल, स्वामी विवेकानंद हायर सेकेंडरी स्कूल, जेएस पब्लिक स्कूल, क्रीड़ा परिसर, जुपिटर वर्ल्ड स्कूल,पैराडाइज स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर स्कूलों ने भाग लिया ।
कांकेर जिले में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिला कांकेर के द्वारा मनाया गया यह कारगिल विजय दिवस एक यादगार के रूप में शहीदों के सम्मान के लिए मनाया गया । सांस्कृतिक कार्यक्रम समाप्ति के बाद मुख्य अतिथि महोदय के द्वारा इस कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले सभी स्कूल बच्चों को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर उनको प्रोत्साहित किया गया ।
कार्यक्रम के अंत में नायब सूबेदार श्री कौशल सिन्हा, अध्यक्ष अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिला कांकेर के द्वारा आभार एवं समापन किया गया ।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय श्री आशाराम नेताम, विधायक (विधानसभा क्षेत्र कांकेर), महेश जैन (जिला अध्यक्ष भाजपा), अरुण कौशिक अध्यक्ष (नगर पालिका परिषद जिला कांकेर), कैप्टन संजय शुक्ला (जिला संयोजक जिला सैनिक बोर्ड कांकेर), श्री दीपक खटवानी (जिला कार्यकारिणी सदस्य भाजपा), श्री गिरधर यादव (महामंत्री शहर मंडल कांकेर), डॉ ईश्वर सिन्हा (जिला चिकित्सा प्रकोष्ठ), श्री अनूप शर्मा (अध्यक्ष चेंबर ऑफ कॉमर्स), श्रीमती शकुन लता जैन (पार्षद शिवनगर), श्री दिनेश रजक (शहर मंडल अध्यक्ष भाजपा) ), श्री ईश्वर कावडे (पूर्व कृषि सभा जनपद पंचायत कांकेर), श्री पंचूराम नायक (जनपद सदस्य कोंडागांव), श्रीमती चित्र रेखा जैन (पार्षद जवाहर वार्ड), श्री जयंत अटभैया (पूर्व पार्षद नेता प्रतिपक्ष), सुश्री शिल्पा साहू (जनपद सदस्य चवड़), श्री दिनेश सिन्हा (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांकेर), श्री मनोज सोनी (अलंकार ज्वैलर्स), श्री राकेश शर्मा (गणपति टाइल्स), श्री अनिल पटेल (पटेल कॉपियर्स), अजय पप्पू मोटवानी (समाजसेवी), राजकुमार फब्यानी (समाजसेवी), धर्मेंद्र देव (समाजसेवी), संरक्षक हवलदार बीके तोमर, जिला अध्यक्ष सूबेदार कौशल सिन्हा,सचिव हवलदार सोमेश यादव, उपाध्यक्ष हवलदार प्रकाश साहू, संगठन सचिव नायक टी के जैन, कोषाध्यक्ष हवलदार अनूप कुमार जैन, सह कोषाध्यक्ष तरुण सिन्हा, मीडिया प्रभारी भीखम साहू, सह मीडिया प्रभारी हवलदार छगन सिंहा, सलाहकार सूबेदार अरविंद यादव, ब्लॉक प्रभारी कांकेर हवलदार संयोग, साहू एल के पटेल, ब्लॉक प्रभारी नायक हरिश्चंद्र नेताम, नायक गिरधारी नरेटी, प्रभारी नरहरपुर नायक सतीश जैन, हवलदार शकूर मेनन, ब्लॉक प्रभारी सरोना हवलदार ननकू राम साहू, संगठन के सभी सदस्य, मातृशक्तियां और बच्चे उपस्थित रहे
अध्यक्ष
अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिला कांकेर (छ. ग)
Live Cricket Info