स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय फुटबॉल टीम ने बुधवार को खेले गए अंतरराष्ट्रीय फ्रेंडली मुकाबले में मालदीव्स को 3-0 से हराकर 489 दिनों का जीत का सूखा खत्म कर दिया। इस मुकाबले में राहुल भेके, लिस्टन कोलाको और सुनील छेत्री ने गोल दागकर टीम को जीत दिलाई। खास बात यह रही कि तीनों खिलाड़ियों ने हेडर के जरिए गोल किए।
मार्केज के कोच रहते भारत की पहली जीत
भारत ने आखिरी बार 16 नवंबर 2023 को कुवैत को हराया था। यह जीत हेड कोच मनालो मार्केज के मार्गदर्शन में भारत की पहली जीत रही। मार्केज ने पिछले साल फीफा वर्ल्ड कप क्वालीफायर्स के बाद इगोर स्टीमाक की जगह कोच पद संभाला था। उनके नेतृत्व में यह भारत का पांचवां मुकाबला था, जिसमें तीन ड्रॉ और एक हार के बाद आखिरकार पहली जीत मिली।
सुनील छेत्री की वापसी और ऐतिहासिक मुकाबला
भारतीय फुटबॉल टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी और कप्तान सुनील छेत्री ने संन्यास के 9 महीने बाद मैदान पर वापसी की। उन्होंने आखिरी मैच कुवैत के खिलाफ कोलकाता में फीफा वर्ल्ड कप क्वालीफायर में खेला था। छेत्री की कप्तानी में भारत ने 13 मैचों के बाद पहली जीत दर्ज की।
इस मुकाबले की एक और खासियत यह थी कि भारतीय फुटबॉल टीम पहली बार शिलांग के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेल रही थी। भारत ने मालदीव्स के खिलाफ 17 मैचों में 15वीं जीत दर्ज की।
मैच का रोमांचक विवरण
पहला गोल: राहुल भेके ने खोला खाता
भारतीय टीम ने मैच की शुरुआत से ही मालदीव्स पर दबदबा बनाए रखा। 35वें मिनट में ब्रेंडन के शानदार पास पर राहुल भेके ने हेडर के जरिए गोल कर भारत को 1-0 की बढ़त दिलाई।
दूसरा गोल: लिस्टन कोलाको का शानदार प्रदर्शन
दूसरे हाफ में भी भारतीय टीम का आक्रमण जारी रहा। 66वें मिनट में महेश के पास पर लिस्टन कोलाको ने हेडर से गोल दागा, जिससे भारत की बढ़त 2-0 हो गई।
तीसरा गोल: छेत्री की वापसी पर गोल की गूंज
77वें मिनट में पूरे स्टेडियम में जश्न का माहौल बन गया जब सुनील छेत्री ने लिस्टन कोलाको के पास पर शानदार हेडर से गोल दागा। यह छेत्री का भारतीय जर्सी में 95वां गोल था, और पूरे स्टेडियम में उनके नाम की गूंज सुनाई देने लगी।
आगे की चुनौती
भारत के लिए यह जीत काफी महत्वपूर्ण रही क्योंकि अब टीम को 2027 एएफसी एशियाई कप क्वालीफायर में बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबला खेलना है। यह मुकाबला भी शिलांग में ही आयोजित होगा, और टीम अपनी जीत की लय बरकरार रखने की कोशिश करेगी।
Live Cricket Info