*पीएमश्री प्राथमिक शाला केंवटीनटोला का कलेक्टर ने किया निरीक्षण*
*उपलब्ध सुविधाओं एवं संसाधनों की ली जानकारी*
जिले में शिक्षा के स्तर की गुणवत्ता परखने कलेक्टर कांकेर श्री निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने आज विकासखंड कांकेर के पीएमश्री प्राथमिक विद्यालय केंवटीनटोला का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने विद्यार्थियों की उपस्थिति, शिक्षक व्यवस्था और विद्यालय में उपलब्ध संसाधनों एवं सुविधाओं की जानकारी ली। इस बीच कलेक्टर कांकेर ने भी बच्चों के जिज्ञासाओं को दूर करते हुए सहजता के साथ उनके प्रश्नों का उत्तर दिया तथा बच्चों को समझाईश दी कि किसी भी स्थिति में पढ़ाई नहीं छोडनी है मन लगाकर निरंतर पढ़ाई करके एक अच्छा नागरिक बनकर माता-पिता, परिवार व देश समाज की सेवा करनी है।
इस दौरान कलेक्टर ने एक ही कैम्पस में लगने वाले पूर्व माध्यमिक विद्यालय केंवटीनटोला का भी निरीक्षण किया तथा पीएम श्री प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय के मरम्मत योग्य भवन की तत्काल स्वीकृति कराने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी श्री अशोक पटेल को दिये। कलेक्टर श्री क्षीरसागर एवं जिला पंचायत के सीईओ श्री हरेश मंडावी के द्वारा सभी बच्चों से मध्यान्ह भोजन, पेयजल व्यवस्था, निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया गया तथा कार्यों को तत्काल पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। पीएम श्री विद्यालय के निरीक्षण के दौरान ग्राम वासियों की मांग पर विद्यालय के समीप बने भवन की मरम्मत कराने हेतु मानक प्राक्कलन तैयार करने तथा बच्चों व युवाओं के उपयोग हेतु उपयोगी लाइब्रेरी तैयार कराने का आश्वासन दिया गया
Check Also
कांकेर ग्रामीणों को कृषि आधारित कृषक प्रशिक्षण दिए जवानों ने
Follow Us *ग्रामीण युवकों को कृषि आधारित कृषक प्रशिक्षण* 33वी वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल केंवटी …